सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार :रोहतास से निगरानी विभाग ने सिविल सर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू को 55 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार कर्मचारी का नाम संतोष कुमार है।
जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी संतोष कुमार के खिलाफ निगरानी विभाग में काम के बदले घूस मांगने की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद निगरानी ने एक टीम का गठन किया गया।इस टीम ने प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही माना और फिर आज सुबह संतोष कुमार के आवास के आसपास टीम पहुंच गई।इसी दौरान जैसे ही संतोष कुमार ने रिश्वत का पैसा लिया, वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया . गिरफ्तारी के बाद संतोष को निगरानी की टीम पटना लेकर निकल गई।