Crime

असदुद्दीन ओवैसी के जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर AIMIM पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह जिला के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसिलमिन (AIMIM) द्वारा आयोजित सभा में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की बात सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।AIMIM पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वही भाजपा नेताओं ने
असदुद्दीन ओवैसी और उसके समर्थकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान से अधिक प्रेम है तो वे पाकिस्तान चले जाएं।

ज्ञात हो कि बुधवार को डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित किया था। इसी दौरान लोगों के बीच से किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया, जिसके बाद असदुद्दीन ने अपना भाषण बीच में ही रोक कर उसे फटकार लगाई थी।
इस मामले को लेकर जिले के गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने निर्देश पर वीडियो अवलोकन दल ने भाषण के दौरान रिकॉर्ड वीडियो का अवलोकन किया। इसके बाद यह पाया गया कि भाषण के दौरान दर्शक दीर्घा से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया था। इस संदर्भ में संबंधित उड़नदस्ता दल, डुमरी के द्वारा डुमरी थाना में AIMIM पार्टी प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी, मुजफ्फर हसन नूरानी एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस मामले में प्रशासन प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि वीडियो के अवलोकन में यह पाया गया कि यह कृत्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने का प्रयास है।डुमरी के थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने पुष्टि की है। दूसरी ओर भाजपा ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने पर असदुद्दीन ओवैसी और उसके समर्थकों को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है।

Related Posts