Crime

चांडिल में अवैध शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का खुलासा,दो गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल पुलिस ने कान्दरबेंड़ा हाथी अण्डर पास एन एच 33 के दक्षिण में रांगाटांड गांव में नये बउण्ड्री के अन्दर अवैध शराब बनाने वाले मिनी फैक्टरी संचालन का खुलासा किया है। यहां से विभिन्न ब्रांड के कुल 220 पेटी अवैध शराब बरामद किया है।दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले में सरायकेला एसपी डॉ0 विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा कि चांडिल में अवैध शराब कारोबार की सूचना आ रही थी। जिसे लेकर चाण्डिल एसडीपीओं संजय कुमार के नेतृत्व और चांडिल थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर और सशस्त्र बल के साथ टीम गठित कर छापामारी की गई । वही उन्होंने बताया कि कान्दरबेड़ा के समीप एन एच 33 के दक्षिण में रांगाटांड गांव में नये बउण्ड्री के अन्दर अवैध शराब का मिनी फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था । छापामारी में शराब बनाने और कई ब्रांड के कुल 220 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया । वही विभिन्न बांड के भारी मात्रा में ढ़क्कन और बोतल बरामद किया गया । वहां कार्य कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफतार किया गया है, जो बिहार के भोजपुर जिला निवासी 38 वर्षीय राजेश कुमार और जमशेदपुर सीतारामडेरा निवासी सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है।उनको जेल भेज दिया गया है ।

Related Posts