Sports

चाईबासा में 02 और 03 सितम्बर को आयोजित होगी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता, तैयारी पूरी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में जिला योग एसोसिएशन के द्वारा आगामी दो और तीन सितंबर को चाईबासा मे आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में है।कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु एसोशिएसन के सचिव कन्हैयालाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों के साथ रुंगटा मैरिज हाउस में बैठक की। उन्होंने सभी सदस्यों से अलग-अलग निर्धारित कार्य की जानकारी ली । उन्हेंने जिम्मेवारियों का आकलन भी किया।
ज्ञात हो कि दो दिवसीय इस योगासन प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 400 प्रतिभागी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी 1 सितंबर तक शहर पहुंच जाएंगे। जिनके रहने और खान-पान की व्यवस्था राजस्थान भवन टुंगरी और रुंगटा मैरिज हाउस में की गई है। यह सारी व्यवस्था संगठन के द्वारा की जा रही है। सभी प्रतियोगिताएं पिल्लई टाउन हॉल में संपन्न होगी। कार्यक्रम के प्रायोजक रुंगटा स्टील टी एम टी बार है।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार और बतौर विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अन्यय मित्तल व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने अपनी सहमति प्रदान की है।साथ ही समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि डी आई जी कोल्हान अजय लिंडा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर उपस्थित होंगे।

Related Posts