Crime

गिरिडीह में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त, हथियार सहित अन्य सामान बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड:गिरिडीह में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी को तगड़ी चोट मिली है। पुलिस व सीआरपीएफ ने नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त किया है। भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि अभी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।
गिरीडीह एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस को जानकारी दी कि गिरीडीह के डुमरिया उप चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में दहशत पैदा कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र में हथियार छुपा रखा है।उन नक्सलियों में मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर, प्रयाग उर्फ प्रयाग माझी उर्फ विवेक, पातीराम माझी उर्फ अनल, अजय महतो,रणविजय महतो, साहब माझी, रामदयाल महतो व अन्य नक्सली इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।उन्होंने अपने हथियार खुखरा थाना क्षेत्र ग्राम गम्हार के पहाड़ी एवं जंगल क्षेत्र में छुपा रखे हैं। जिसके आधार पर गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, 154 बटालियन के समदेष्टा अच्युतानंद, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) सहित जिला पुलिस बल ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया। इस अभियान के द्वारा दौरान ग्राम गम्हार की पहाड़ी जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाए गए बंकर मिला।जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इस बीच बंकर की तलाशी ली गई। वहां से पुलिस को 152 बंडल कोडेक्स वायर, 303 की 61 जिंदा कारतूस, 303 के ब्लैक कारतूस और 1921 इलेक्ट्रिकल डोनेटर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।बंकर के अंदर पानी की बड़ी टंकी के साथ विस्फोटक व कई तरह के सामान पाये गये हैं। टंकी में ही कोडेक्स वायर को छुपा कर रखा गया था।

Related Posts