झारखंड क्रिकेट स्टेडियम में एक करोड़ 96 लाख रुपए के घोटाले के आरोपियों को मिली जमानत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में एक करोड़ 96 लाख रुपए के घोटाले मामले सीजेएम निशांत कुमार की अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत दी है। आरोपियों में राजेश वर्मा, गोविंद मुखर्जी और रंजीत कुमार शामिल है। हालांकि मामले में आरोपी रहे अमिताभ चौधरी का देहांत हो चुका है। उनके विरुद्ध उज्जवल दास ने वर्ष 2018 में मुकदमा दर्ज की थी।उन पर आरोप है उन लोगों ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने स्टेडियम बनाने के नाम पर घोटाले किए हैं।
आरोपियों ने गुरुवार को जमशेदपुर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दे दी।आरोपियों की ओर से अधिवक्ता तापस मित्रा और प्रकाश झा ने जमानत पर बहस की। प्रकाश झा ने न्यायलय को बताया कि मामले में आरोपियों को कस्टडी में रखे बिना बहस की जा सकती है। दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दी।