Crime

लूट का योजना बनाते हथियार बंद दो आरोपी गिरफतार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को भागाबिला घाटी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा पूर्ति, ग्राम सेरेंगबिल, थाना मंझारी तांतनगर तथा दूसरा रवि गोंडसोरा थाना सरायकेला बताया। पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश ली तो कृष्णा पूर्ति के पास एक लोडेड देसी पिस्तौल तथा दो जिंदा गोली और रवि गोडसोरा के पास से एक दाउली बरामद किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बदमाश एक यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल पर हथियार के साथ लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने सीडीपीओ दिलीप खलको के नेतृत्व में टीम का गठन किया और उन्हें भागाबिला घाटी भेजा।पुलिस को आता देख दोनों अपराधी भागने लगे।पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा कर पकड़ लिया।पूछताछ के क्रम में एक बदमाश ने अपना नाम कृष्णा पूर्ति, ग्राम सेरेंगबिल, थाना मंझारी तांतनगर तथा दूसरा रवि गोंडसोरा थाना सरायकेला बताया। पुलिस ने दोनों बदमाशों की तलाश ली तो कृष्णा पूर्ति के पास एक लोडेड देसी पिस्तौल तथा दो जिंदा गोली और रवि गोडसोरा के पास से एक दाउली बरामद किया गया है। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार का मंझारी थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इन दोनों के गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक निरीक्षक थाना प्रभारी मंझारी अशोक कुमार, तांतनगर ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम, पंडरासाली ओपी प्रभारी सत्यम कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक असीम कुमार लकड़ा, आरक्षी सुनीत सुरीन, मंझारी थाना, अरविंद कुजूर मंझारी थाना, दशमत माझी मंझारी थाना, हो उरांव और कोनाय देवगन मंझरी थाना इस अभियान में शामिल थे।

Related Posts