शहरी क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों के बिक्री को लेकर चलाया जा रहा जांच अभियान… *तम्बाकू का किसी भी रूप में उपयोग हानिकारक, जागरूक बनें… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा तंबाकू उत्पादों के बिक्री के विरुद्ध व्यापक अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले 24 घण्टे में अभियान के तहत शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई दुकानों पर तंबाकू विरोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया जिसके तहत आज कुल 09 दुकानों से 3200 रु. जुर्माना वसूला गया।
तम्बाकू उत्पादों का सेवन किसी भी रूप में हानिकारक है, लोगों को तम्बाकू का उपयोग नहीं करने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आगामी 5 सितम्बर को मुखिया, सरकारी स्कूलों के शिक्षक, जेएसएलपीएस की दीदियों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई है। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर कार्यरत स्वयं सेवी संगठन व विशेषज्ञों द्वारा तंबाकू उत्पादों का जीवन में पड़ने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जानकारी दी जाएगी। युवाओं से विशेष अपील है कि नशापान से दूर रहें।