Law / Legal

अल-कायदा संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी का कोर्ट में हुआ पेशी, दिल्ली पुलिस लेकर पहुंची थी जमशेदपुर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में एडीजे 1 संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में अल-कायदा की शाखा अल-कायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को पेशी की गई। दिल्ली पुलिस ने कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची।
अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी। बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई थी।

Related Posts