Financial

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बाद कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर सस्ता करने के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ता कर दिया है।ऑयल कंपनियों ने आज यानी एक सितंबर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 157 रुपए की कटौती की है।अगस्त महीने में भी ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की थी।अब सितंबर महीने के पहले दिन ही कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर को 157 रुपए सस्ता कर दिया है।ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपए की कटौती की है।इससे पहले 29 अगस्त को केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी पहले से ही मिल रही थी, लेकिन 200 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी की वजह से लाभार्थियों को 400 रुपए का फायदा हुआ।

Related Posts