केन्द्रीय मंत्री के पुत्र के घर में युवक की गोली मारकर हत्या, पिस्तौल मंत्री पुत्र का निकला,तीन हिरासत में, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के आवास पर उनके बेटे के दोस्त विनय श्रीवास्तव की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मंत्री के बेटे की पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया गया है। खून से लथपथ शव घर के अंदर मिला है।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है। मृतक की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने पिस्टल बरामद हुई है। सांसद के घर में हुई वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मृतक युवक के परिजनों ने इस मामले में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर अजय रावत, अंकित वर्मा, शमीम बाबा और बंटी सहित कुल 6 लोग मौजूद थे। परिजनों ने अजय,अंकित और शमीम पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस में तहरीर दी है। युवक के सिर में चोट के निशान हैं। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।” फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना मंत्री के दुबग्गा स्थित आवास की है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक का नाम विनय श्रीवास्तव है जो कि कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त था। पिस्टल सांसद के बेटे विकास किशोर की बताई जा रही है। परिजनों ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, इनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वही घटना के समय केन्द्रीय मंत्री के पुत्र घर पर नहीं थे।इस बात की पुष्टि मृतक के भाई ने की है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी गई है।