कोर्ट परिसर में घुसकर एडीजे 1 के क्लर्क पर उस्तूरा से हमला, गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में कोर्ट परिसर में घुसकर अपराधी शाहिद बच्चा ने एडीजे 1 के ऑफिस क्लर्क राकेश कुमार पर तेज धारदार हथियार (उस्तूरा) से मारकर घायल कर दिया। भागने के दौरान उसे कोर्ट के कर्मियों ने पकड़ लिया। जमकर पिटाई की। सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को अपने साथ थाना ले गई। शाहिद बच्चा कदमा का रहने वाला है
दूसरी ओर घायल राकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया। उनके बाएं कान में गंभीर चोट आई है। मामले की जानकारी मिलनी पर एसएसपी प्रभात कुमार खुद कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में शाहिद ने बताया है कि
कदमा के साबिर ने उसे कोर्ट के पेशकार पर हमला करने के लिए 300 रुपए दिए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।