पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 50 हजार रुपए का TMH बिल हुआ माफ

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर टीएमएच अस्पताल ने कल्पना दास के माफ किए 50, रुपया का चिकित्सा शुल्क माफ कर दिया है। इससे लाभार्थी परिवार ने कुणाल षाडंगी का अभार व्यक्त किया है।
घाटशिला दामपाड़ा के आसना पंचायत निवासी कल्पना दास जिनका टीएमएच में ईलाज के दौरान देहांत होने के साथ साथ कुल बिल 1,00,000/- हो गया, परिजनों ने किसी तरह कुल 50000/- रुपया ही जमा कर पाए थे।शेष राशि भुगतान करने में असर्मथ थे। परिजनों ने चाकुलिया के समाजसेवी गंगा दस के माध्यम से सहयोग के लिए कुणाल षाड़ंगी को जानकारी दिए और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 50,000/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया एवं परिजन को पार्थिव शरीर सौंप दिया।परिजनों ने अपने इस दुख की घड़ी में साथ देने के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया ।