Crime

कोर्ट क्लर्क पर हमले और सुरक्षा की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया पेनडाउन स्ट्राइक

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में कोर्ट परिसर में घुसकर अपराधी शाहिद बच्चा ने एडीजे 1 के ऑफिस क्लर्क राकेश कुमार पर तेज धारदार हथियार (उस्तूरा) से मारकर घायल कर दिया था। इस घोंटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने शनिवार को पेशडाउन स्ट्राइक कर दिया। उन्होंने अपने को न्यायालय के कार्य से अलग रखा। इससे कोर्ट के काम पर प्रभाव पड़ा।इस संबंध में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने शुक्रवार को ही कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी करने की मांग की थी।
गौरतलब हो कि शुक्रवार को शाहिद बच्चा ने कोर्ट क्लर्क को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया था।उस समय भागने के दौरान उसे कोर्ट के कर्मियों ने शाहिद को पकड़ लिया। जमकर पिटाई की। सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को अपने साथ थाना ले गई। शाहिद बच्चा कदमा का रहने वाला है।

Related Posts