उधारी पैसे मांगने पर चिकन व्यवसाई की पीट पीट कर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरही गांव में उधारी पैसे मांगने पर चिकन व्यवसायी बजरंग बैठा की मारपीट कर हत्या कर दी गई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बजरंग बैठा अपने गांव में चिकन का दुकान चलाया करता था। वही गांव के ही दो भाई छेदिया उरांव और घमरू उरांव एक साल से मृतक के दुकान से उधारी चिकन लिया करते थे। गुरुवार की रात बजरंग दोनो आरोपियों के घर दो हजार रुपए उधारी पैसे मांगने गया। यहां विवाद होने लगा।जिसके बाद दोनो बजरंग बैठा से मारपीट करने लगे जिससे बजरंग बैठा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही मारपीट की घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर सेन्हा थाना पुलिस पहुंची और करवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।