Crime

सोशल मीडिया से युवतियों के फोटो निकाले, एडिट कर अश्लील बनाया, 40 युवतियों को किया ब्लैकमेल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मध्य प्रदेश:देवास शहर की युवतियों ने विधायक गायत्री राजे पंवार से शिकायत की थी कि एक युवक सोशल मीडिया से फोटो निकालकर उन्हें एडिट कर ब्लैकमेल कर रहा है। इसके बाद विधायक ने पुलिस से कार्रवाई करने के लिए बात की। आरोपी अब तक 40 युवतियों को ब्लैकमेल कर चुका है। एडिशनल एसपी जयवीर भदौरिया ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर इन्वेस्टिगेशन जारी है। आरोप है कि ये युवक युवतियों के फ़ोटो को अश्लील बना देता था।किसी अन्य फ़ोटो पर अन्य युवती का फोटो चिपकाकर ब्लैकमेल कर रहा था।
कई युवतियों से रकम वसूली :पुलिस के अनुसार आरोपी युवक 25 इंस्टाग्राम आईडी चलाता था, जो अब तक 40 लड़कियों के फोटो एडिट कर उन्हें ब्लैकमेल कर चुका है।कुछ लड़कियों से आरोपी ने मोटी रकम भी वसूली है।ये आरोपी देवास के बरोटा क्षेत्र का रहने वाला है।आरोपी के खिलाफ कोतवाली में आईटी एक्ट व भादवि 384 एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।ये युवक Dewas Hotic नाम से इंस्टाग्राम आईडी अकाउंट बनाकर युवतियों को ब्लैकमेल करता था। मामले की शिकायत मिलने पर देवास विधायक गायत्री राजे पावर शुक्रवार को कोतवाली थाने पर पहुंची, जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
पीड़ितों ने की थी विधायक से शिकायत :विधायक ने मीडिया को बताया कि करीब 40 युवतियों ने हिम्मत दिखाई और शिकायत लेकर उनके पास पहुंचीं।इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि आरोपी अभिषेक नापाखेड़ी बरोठा का निवासी है।आरोपी से पूछताछ की जा रही है।इसके साथ में इस मामले में और कौन शामिल है, इसकी पूरी जानकारी निकाली जा रही है।माना जा रहा है कि बहुत जल्द और गिरफ्तारी भी पुलिस कर सकती है।

Related Posts