Crime

बाईक सवार अपराधियों ने तमाड में चाकू मारकर एक दुकानदार की हत्या और एक को किया जख्मी, लोगों में आक्रोश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : जिले के तमाड़ थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र आराहंगा में बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो दुकानदारों पर चाकू से हमला किया। इस हमले में डुठू मुंडा नामक युवक की मौके पर मौत हो गयी।वहीं श्रवण मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों की सहायता से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुठू मुंडा बाजार में दुकान लगाकर मीट काट रहा था। उसके बगल में श्रवण मुंडा ने भी दुकान लगाया था। तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और डुठू मुंडा से बहसा-बहसी करने लगे।दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी बीच अपराधियों ने डुठू मुंडा के गला में चाकू मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने श्रवण मुंडा के पेट में भी चाकू मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद सभी वहां से कुचाई की ओर भाग निकले।इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Posts