Health

आनंद मार्ग ने डेंगू पीड़ित के लिए एक एसडीपी एवं रेंडम डोनर प्लेटलेट्स के लिए 3 घंटे में 15 यूनिट रक्तदान करवाया*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर शहर में डेंगू का कहर जारी है सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीज के लिए रेंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) डिमांड और बढ़ गई है।ब्लड बैंक में आरडीपी के डिमांड को देखते हुए आज आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 3 घंटे में 15 यूनिट रक्तदान करवाया। आरडीपी के लिए जो डेंगू मरीज की आवश्यकता है। आनंद मार्ग के सुनील आनंद की पत्नी रूपा आनंद 15 वां बार एवं बेटी प्रियल आनंद ने 18 वर्ष होने पर प्रथम बार रक्तदान किया। उन्हें प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के अरिजीत सरकार एवं सरदार रणजीत सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 10 सितंबर रविवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जो रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इस रक्तदान शिविर की विशेषता है कि जो भी रक्तदाता रक्तदान शिविर मे रक्तदान करेंगे ,उन रक्तदाताओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Posts