अपराध की योजना बना रहे तीन हथियार बंद अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:मामला सुपौल जिला के बीरपुर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अंतर जिला गिरोह के अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हथियारबंद तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।उनके पास से दो मास्केटगन,दो जिंदा कारतूस,एक देशी कट्टा,एक कार, एक ट्रेक्टर,पांच बाईक सहित तीन मोबाईल जब्त किया है।
घटना के संबंध में एसपी शैशव यादव ने बताया की प्रतापगंज थानांतर्गत अंतरजिला गिरोह के तीन आरोपी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व में हीं पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।इनके पास से दो मास्केटगन,दो जिंदा कारतूस,एक देशी कट्टा,एक कार, एक ट्रेक्टर,पांच बाईक, सहित तीन मोबाईल जब्त किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि परसा बीरबल गांव के अमर कुमार,के घर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकठ्ठा हुए है।जिसके बाद पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए अमर कुमार, के घर पर धावा बोल दिया।जहां से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के घर से एक आल्टो कार,एक ट्रैक्टर और पाँच बाइक भी बरामद किया है।हालांकि कुछ अपराधी भागने में सफल रहा। जिनकी पहचान कर ली गई है।उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए छापेमारी चल रही है। वही गिरफ्तार अपराधी पर पहले से भी कई मामले दर्ज है।गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।तीनों आरोपी में इंद्र नारायण यादव, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुसहा वार्ड नंबर तेरह का रहनेवाला है।जबकि प्रदीप कुमार, प्रतापगंज थाना क्षेत्र के परसा बीरबल गाँव वार्ड नंबर पंद्रह का रहनेवाला है।
वहीं तीसरा अरविंद कुमार यादव,मधेपुरा जिला शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहनेवाला है।
इस छापेमारी दल में बीरपुर SDPO, पंकज कुमार मिश्रा, वीरपुर इंस्पेक्टर वासुदेव राय, प्रतापगंज थानाध्यक्ष अंजनी कुमार,सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे।