भांमरा की मां नहीं रही, 10 को भोग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह भामरा की मां हरबंस कौर मानसी नहीं रही। उनका पंजाब के अमृतसर में देहांत हो गया और अमृतसर में ही 8 सितंबर को सुल्तान विंड रोड सरवरपुरा स्थित आवास में अखंड पाठ रखा जाएगा और 10 तारीख को भोग डाला जाएगा। ईस्ट मोहन नगर रामगढ़िया सभा सभागार में अंतिम अरदास होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रधान कुलविंदर सिंह ने बताया कि हरबंस कौर के निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भगवान सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, सिख स्टूडेंट फेडरेशन अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर, प्रधान हरजिंदर सिंह, प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, अध्यक्ष करतार सिंह मार्गदर्शन बलविंदर सिंह आदि ने दुखित परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया है।