Crime

घर के सदस्य देख रहे थे क्रिकेट, महिला ने लगाई फांसी,हुई मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला खरसावां जिले स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र बाबाकुटी की 33 वर्षीय मीना देवी ने अपने घर में खिड़की के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।महिला के पति का नाम पप्पू सिंह है और उनके तीन बेटियां व एक पुत्र हैं।एक पुत्री का दो माह पूर्व शादी हो चुका है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब 11:00 बजे के आसपास मीना देवी घर के बाथरूम के खिड़की से सुतली के सहारे फंदा लगाकर झूल गयी।आनन- फानन में परिजन महिला को टीएमएच लेकर पहुंचे जहां, चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के वक्त घर पर सभी क्रिकेट देख रहे थे। महिला ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Related Posts