कांग्रेस के द्वारा थाना प्रभारी को निलंबित करने को लेकर किया धरना प्रदर्शन,भाजपा के कार्यकर्ताओं ने थानेदार के समर्थन में किया बैठक
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में मंगलवार को नोवामुंडी भाजपा मंडल कमेटी द्वारा मंडल अध्यक्ष चंद्र मोहन गोप की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। 4 सितंबर 2023 को नोवामुंडी प्रखंड के नोवामुंडी थाना में कांग्रेस पार्टी नोवामुंडी द्वारा थाना प्रभारी अंकिता सिंह के खिलाफ में दुर्व्यवहार का हवाला देकर धरना प्रदर्शन किया गया ये काफी निंदनीय कार्य किया है। जबकि सूत्रों से पता चला कि असंगठित कामगार कांग्रेस यूनियन जिला सचिव आमिर अंसारी ने इनेको कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया। जिससे नाराज होकर इनेको कंस्ट्रक्शन कंपनी ने नोवामुंडी थाना जाकर सन्हा (एफआईआर ) दर्ज कर दिया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनजीत प्रधान ने सनहा दर्ज न करने को लेकर थाना प्रभारी अंकिता सिंह से कहा कि थाना प्रभारी इस बात को नहीं मानने पर दुर्व्यवहार का हवाला देकर कांग्रेसी सत्ता का रोष में आकर धरना प्रदर्शन किया है। यह कार्य बहुत ही निंदनीय है इसका भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है। इस बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति, जगन्नाथपुर मंडल प्रभारी अशोक पान, जिला कोषाध्यक्ष मधुसूदन तुबिद, एससी मोर्चा अध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष शम्भु हाजरा, अजीत सिंह, मांगीलाल केराई, संजीव राय, बाबूलाल मांझी, रमेश सोलंकी,अनिल कुमार दास शामिल हुए।