Education

मां शारदे मांटेसरी स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस , याद किए गए डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बंदगांव प्रखंड के घाटी नीचे मां शारदे मांटेसरी स्कूल, कराईकेला में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती एवं डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीपप्रज्वलन कर किया गया। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर सभी बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने कहा कि लोग कहते है काला रंग अशुभ का प्रतीक होता है लेकिन स्कूल का वो ब्लैकबोर्ड लोगों की जिंदगी को बदल देता है। प्रधानाध्यापक बिंजय महतो ने कहा कि जो व्यक्ति अपने ज्ञान से एक अच्छे विद्यार्थी, समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है उसे शिक्षक कहा जाता है। हमारी भारतीय संस्कृति में शिक्षकों का सम्माननीय स्थान है। इस शुभावसर पर विद्यालय के बच्चे , अभिभावक , एवम सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित हुए।

Related Posts