Education

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में बाल गोपाल रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में मंगलवार को शिक्षक दिवस पर जन्माष्टमी से पूर्व राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया बहनों की प्रतिभागिता रखी गई। प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय कार्यकारिणी प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव रामस्वरूप पोद्दार, कोषाध्यक्ष मालती लागुरी सह प्रधानाचार्या गुरु मां सीमा पालित ने संयुक्त रूप से डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। गुरु मां ने प्रतिभागी भैया बहनों के अभिभावक को असंख्य साधुवाद दिया कि उनके सहयोग से भैया बहनों ने इतना सुंदर वेशभूषा धारण कर सबका मन मोह लिया। भैया बहनों को भी गुरु मां ने प्रोत्साहित करते हुए उनके वेशभूषा की सराहना की। सभी भैया बहनों ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यालय के सचिव रामस्वरूप पोद्दार ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि शिक्षक ही बच्चों को अंधकार से उजाले की ओर ले जाते हैं। तथा विद्यालय के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने भैया बहनों को आशीष वचन देते हुए शिक्षक द्वारा बताए गए पथ की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कोषाध्यक्ष मालती लागुरी ने सभी भैया बहनों को सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए साधुवाद दिया।

Related Posts