पश्चिमी सिंहभूम जिला में बंगलादेश व्यक्ति की पिटाई, पुलिस घुस पैठ का जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में मंगलवार को एक बंग्लादेश के नागरिक को अज्ञात लोगों ने पीट कर जख्मी कर दिया। उसे इलाज के मनोहरपुर सीएचसी में एक घायल बांग्लादेशी व्यक्ति को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।घायल व्यक्ति 50 वर्षीय शेख मीनाजुल आकान बांग्लादेश के फिरोजपुर का रहने वाला है।
जिला में बंगलादेश व्यक्ति की पिटाई मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी गई है।यह मामला घुस पैठ का भी माना जा रहा है। वही जख्मी ने पुलिस को बताया कि उसके साथ सोमवार की रात कुछ लोगों न मारपीट की तथा उनके पास मौजूद 500 रुपए छीन लिए।इस घटना के संबंध में जराईकेला पुलिस को सूचित किया गया है।मारपीट की यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के लाईलोर गांव के समीप घटित हुई हैं। चूंकी यह मामला बांग्लादेशी घुसपैठिए से जुड़ा होने के कारण मामला संगीन हो गया है और पुलिस भी उसी दिशा में जांच कर रही है।फिलहाल घायल का मनोहरपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।