Education

शिक्षकों के दबाव में बिहार सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियां पहले की तरह किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार: शिक्षकों के उग्र आंदोलन होने से पहले ही सरकार अपने ही आदेश को बदल दिया है।बिहार सरकार शिक्षक के वोट बैंक में विरोधियों को सेंध लगाने की मौका नहीं देना चाहती है। ऐसे में बिहार के शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के दबाव में आकर तीसरी बार परिवर्तन करते हुए वर्तमान आदेश को निरस्त कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टियां पहले की तरह रहेंगी।इसके लिए बिहार के शिक्षा विभाग ने दोबारा अधूचाना जारी कर दी है।सरकारी स्कूलों में छुट्टी की कटौती का आदेश वापस ले लिया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र से शिक्षकों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि आखिरकार सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया।

Related Posts