Regional

97 लाख की सम्पति के साथ हरजिंदर सिंह ने सीतारामडेरा गुरुद्वारा सेवा का कार्यभार ग्रहण किया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा गुरुद्वारा की नयी कमिटी के प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह ने लगभग 97 लाख की सम्पति के साथ पिछली कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह से गुरुद्वारा की सेवा का कार्यभार मंगलवार देर शाम में ग्रहण किया।
गुरुद्वारा साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी, सीतारामडेरा में पिछले दिनों हुए प्रधान पद के चुनाव में आपसी सहमति के द्वारा तय होने के उपरांत पिछली कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह के द्वारा नए प्रधान सरदार हरजिंदर सिंह को कार्यभार मंगलवार को सौंपा गया l
जिसमें पिछली कमेटी के द्वारा गुरुद्वारा साहिब के बगल में मकान खरीदने के कागजात के अलावा बैंक लॉकर, एफडी के साथ लगभग 97 लाख रुपए की संपत्ति के कागजात नई कमेटी को सौपे गए। इस अवसर पर सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह, सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहब के जनरल सेक्रेटरी अविनाश सिंह खालसा एवं कैशियर अमरजीत सिंह के अलावा पिछली एवं नई कमेटी के कई सदस्य उपस्थित थेl
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के निर्देशानुसार चुनाव कमेटी के परविंदर सिंह सोहल, गुरचरण सिंह बिल्ला, अमरजीत सिंह भामरा, सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह खुशीपुर एवं बलबीर सिंह ने शांति एवं सोहार्दपूर्ण वातावरण में गुरुद्वारा साहिब में चली आ रही पिछली परंपरा के अनुसार माहौल को बनाए रखने में सफलता प्राप्त की थी।
चुनाव को संपन्न कराने में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार गुरमीत सिंह तोते, गुरदीप सिंह पप्पू, अमरजीत सिंह एवं गुरचरण सिंह बिल्ला ने अहम भूमिका निभायी थी।
कार्यभार सौंपने के वक़्त मौजूदा प्रधान हरजिंदर सिंह, अविनाश सिंह खालसा, बलबीर सिंह, गुरदीप सिंह पप्पू, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरजीत सिंह खुशीपुर, सुखविंदर सिंह राजू, परबिंदर सिंह सोहल, अमरजीत सिंह भामरा, जसवंत सिंह गिल, कुलविंदर सिंह प्रधान, सरबजीत सिंह, गुरदीप सिंह, सतेंद्र सिंह बंटी, सरजीत सिंह, जसवंत सिंह, सुखविंदर सिंह मिट्ठू, बलबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, सुरजीत सिंह सबलोक, गुरमीत सिंह, गुरबख्श सिंह और संगत मौजूद थी।

Related Posts