Crime

घर में चल रहा था पिता का श्राद्धकर्म, इधर छोटे भाई ने बड़े भाई को कुदाल से मारकर हत्या कर दी, घर में मचा कोहराम

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार:गोपालगंज में घर में चल रही थी पिता के श्राद्धकर्म की तैयारी, उधर श्राद्ध कर्म में खर्च के विवाद में भाई ने भाई का हत्या कर दिया। रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव की है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। इधर पुलिस ने खूनी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता विरेंद्र की सात दिन पहले मौत हो गई थी। उसके दो बेटे अश्वनी और आदित्य हैं। पिता की मौत के बाद घर में श्राद्धकर्म की तैयारी चल रही थी। इसमें पैसे के खर्च को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। इसी में नाराज छोटे भाई आदित्य ने बड़े भाई पर कुदाल से हमला कर दिया और फरार हो गया।घटना के बाद घायल अश्वनी को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता की मौत के बाद बेटे की हत्या से पूरा परिवार टूट गया। इस वारदात से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।इस मामले में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की संपति विवाद को लेकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Related Posts