आदित्यपुर के युवक की कपाली में बोडो डोंगा घाट में डूबने से मौत,खोज जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो डोंगा घाट में नहाने के दौरान डूबने से आदित्यपुर के एक युवक की मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान दिंदली बस्ती निवासी प्रसन्नजीत नंदी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय प्रसन्नजीत नंदी बुधवार की शाम अपने तीन अन्य दोस्तों अनुप कुमार, चितरंजन महतो, अशोक हांसदा के साथ नदी किनारे घुमने पहुंचा था।इसी क्रम में चारों नहाने के लिए नदी में उतरे, इस दौरान प्रसन्नजीत गहरे पानी में डूब गया। कपाली ओपी पुलिस को इसकी सूचना बुधवार शाम को मिली।ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि जमशेदपुर के सोनारी से गोताखोर दल के द्वारा नदी के पानी में प्रसन्नजीत की खोज की जा रही है। उसके खोज के लिए स्थानीय गोताखोर का सहयोग लिया जा रहा है।