Health

आनंद मार्ग के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद को 25 बार रक्तदान के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक ने सम्मानित किया*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद को 25 बार रक्तदान करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के जनरल मैनेजर संजय चौधरी मोमेंटो देकर सम्मानित किया । साथ में हौसला बढ़ाने के लिए शनि देव भक्त मंडली के देबू घोष भी उपस्थित थे ,25 बार स्वैच्छिक रक्तदान में 17 बार रक्तदान एवं 8 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स एसडीपी दान (एसडीपी कैंसर पेशेंट एवं डेंगू मरीज के लिए आठ बार दिया गया मरीज के जरूरत पड़ने पर ही दिया जाता है) एसडीपी के लिए डेढ़ लाख से ऊपर प्लेटलेट होना जरूरी है, इसलिए इसके दाता बहुत कम होते हैं। जिसके कारण एसडीपी दाता को एसडीपी डोनेट करने के लिए ही रिजर्व रखा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका प्लेटलेट लिया जा सके । सुनील आनंद का कहना है रक्तदान के क्षेत्र में सामान्य रुप से सभी रक्तदाता का रक्तदान के लिए उद्देश्य होता है कि कम से कम 100 बार तक रक्तदान पूरा किया जाए।
परमात्मा चाहेंगे तो मेरे जीवन में भी यह सौभाग्य मुझे मिलेगा ।यही परम पुरुष से प्रार्थना है।

Related Posts