Law / Legal

चाईबासा चेम्बर आंफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 29 नामांकन पत्र का हुआ विक्रय,29 को होगा मतदान, सभी पदों पर चुनाव संभव

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की आगामी सत्र 2023-25 के चुनाव हेतु नामांकन पत्रों के विक्रय कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।इस बार 29 नामांकन पत्र बिक्री हुए हैं।अब 29को मतदान होना है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि सभी पदों के लिए मतदान के साथ जोरदार मुकाबला होना तय माना जा रहा है।

नामांकन पत्रों की विक्रय निम्नलिखित रूप से हुई है
अध्यक्ष पद हेतु 02 मधुसूदन अग्रवाल एवं दिलीप खंडेलवाल
उपाध्यक्ष पद हेतु 04 विकास गोयल , शिबुलाल अग्रवाल, सुनील दोदराजका एवं जितेंद्र मधेसिया सचिव पद हेतु 02नीरज संदवार एवं रितेश चिरानिया सयुंक्त सचिव पद हेतु 04*
सरदार इंद्रजीत सिंह रंधावा,हाजी वकील खान, विवेक कुमार सिन्हा, गोविंदा खैतान कोषाध्यक्ष पद हेतु राजीव ख़िरवाल, मुकेश पोद्दार एवं जितेंद्र कुमार मधेसिया
*कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु 14* सौरभ कुमार गुप्ता , पीयूष गोयल, विकास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,श्रीमती निशा केडिया , मृणाल सराफ, सरदार लखबीर सिंह भामरा, निशान चौबे ,अमन कुमार सुल्तानिया, सुनील कुमार रूंगटा, नित्यम नेवटिया , संतोष कुमार डे , विवेक कुमार सिन्हा एवं गोविंदा खैतान नामंकन पत्र विक्रय कार्यक्रम में कुल 29 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ । चेम्बर के 17 पदों हेतु चुनाव में सभी पदों पर दावेदारी प्रस्तुत हुई है इससे प्रतीत होता है की कोई पद निर्विरोध नही होगा। सभी पद पर चुनाव लगभग तय है। जो जांच उपरांत स्पष्ट होगा। चुनावी कार्यक्रम अनुसार दिनांक 8 एवं 9 सितंबर 2023 को सदस्य गण भरे हुए नामांकन पत्रों को समर्पित करेंगे दिनांक 10 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच उपरांत वैध पाये गए नामांकन पत्रों के क्रमानुसार प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी । जिन सदस्यों को अपना नामंकन वापस लेना है वे 10 सितंबर को नाम वापस ले सकते है ।

Related Posts