नाबालिक ने ट्रेन से काटकर की आत्महत्या, गुस्साए लोगों ने सरायकेला थाना पर किया प्रदर्शन, पुलिस और मुखबिर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित सरायकेला पुलिस और मुखबिर पर गंभीर आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि उनके प्रताड़ना से तंग आकर 14 वर्षीय सागर राणा नमक किशोर ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।इससे नाराज लोगों ने आज सरायकेला थाना के सामने मृतक सागर राणा के शव के साथ उग्र प्रदर्शन किया। कार्रवाई की आश्वासन के बाद प्रदर्शन हटाया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला बाजार निवासी 14 वर्षीय सागर राणा के विरुद्ध जमशेदपुर के साकची थाना में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज किया गया है।इस संबंध में साकची पुलिस ने सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार को फोन से सूचना दी और सागर राणा की गिरफ्तारी कर मोबाइल बरामद करने का अनुरोध किया। जिसके आधार पर सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने अपने एस आई अभिमन्यु कुमार को पूरे मामले की जानकारी देकर जांच करने का निर्देश दिया। यहां एस आई अभिमन्यु कुमार ने थाना के मुखबिर दिनेश साहू को निर्देश दिया कि वह सागर राणा को पड़कर थाना लाए। तब दिनेश साहू सागर राणा के घर पहुंचा और उसने सागर राणा के 14 वर्षीय बहन को धमकाते हुए थाना आने का निर्देश दिया,साथ ही बचने के लिए 50 हजार रुपए की घुस मांगी। रुपया नहीं देने पर गंभीर प्रणाम भुगतने की भी चेतावनी दी। जब इसकी जानकारी सागर राणा को हुई तो वह विचलित हो गया और वह सीनी रेलवे स्टेशन के पास जाकर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। सागर राणा के पिता की 2 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। वह मां-बाप का एकलौता पुत्र था और वही घर का सारा खर्च चलता था।जब इस बात की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में ठेला खुमचा वाले और स्थानीय लोगों ने सागर राणा के लाश के साथ सरायकेला थाना के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को समझाया और आश्वासन दिया कि वह जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। तब जाकर थाना के बाहर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी हट गए।