Crime

ओडिशा से गांजा लेकर बिहार जा रहे महिला सहित दो तस्कर टाटानगर में गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुफिया विभाग और जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 20 किलो गांजा के साथ महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों ओडिशा से गांजा लेकर बिहार जा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के बेगूसराय के रहने वाला आनंद कुमार और नगीना देवी शामिल है। दोनों भुवनेश्वर से गांजा लेकर राउरकेला पहुंचे और वहां से इस्पात एक्सप्रेस में बैठकर टाटानगर आए थे।गुरुवार शाम टाटानगर से उन्हें टाटा छपरा पड़कर बेगूसराय जाना था।इसी बीच उनके मंसूबे पर आरपीएफ की खुफिया विभाग और जीआरपी की टीम ने पानी फेर दिया।दोनों को टाटानगर रेलवे स्टेशन के चार और पांच नंबर प्लेटफार्म से धर दबोचा गया।जांच के क्रम में उनके पास से लगभग 20 किलो गांजा बरामद हुई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Posts