Employment

_फ्री लेन को लेकर तल्ख हुए सांसद संजय सेठ के तेवर_* _एयरपोर्ट अधिकारियों ने कहा : सोमवार से शुरू होगी यह सेवा _8 मिनट तक के समय के लिए नहीं लिया जाएगा पार्किंग शुल्क_

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची एयरपोर्ट में फ्री लेन के मामले को लेकर आज सांसद संजय सेठ के तेवर तल्ख दिखे। रांची एयरपोर्ट पहुंचे सांसद ने स्थानीय अधिकारियों को एयरपोर्ट परिसर के बाहर बुलाया और फ्री लेने के संबंध में उनसे जानकारी ली। सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें प्रतिदिन इस तरह की शिकायतें मिल रही है। जो लोग अपने परिजनों को छोड़ने या लेने के लिए भी आते हैं, उनसे भी पार्किंग का शुल्क ले लिया जा रहा है। जबकि फ्री लेने को लेकर उन्होंने कई बार निर्देश दिया है। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी कीमत पर जनशिकायतों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अविलंब फ्री लेन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सांसद को कहा कि फ्री लेन सेवा आरंभ करने को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है। सोमवार से फ्री लेन सेवा को आरंभ कर दिया जाएगा। एयरपोर्ट में सबसे दाहिने तरफ की जो लेन है, वही फ्री लेन होगी। इसके लिए संबंधित लोगों को, यात्रियों को पर्याप्त समय दिया जाएगा। सांसद ने अधिकारियों से कहा की फ्री लेन के लिए 8 मिनट का समय तय करें क्योंकि कई बार बुजुर्ग लोग भी एयरपोर्ट आते हैं। जिन्हें आने-जाने में थोड़ी समस्या होती है। जिस पर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अपनी सहमति दी। सांसद ने अधिकारियों से बातचीत के बाद बताया कि सोमवार से फ्री लेने की सेवा शुरू हो जाएगी। जो भी व्यक्ति या परिजन या यात्रियों को छोड़ने या लेने के लिए एयरपोर्ट आएंगे, 8 मिनट तक उन्हें किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ही फ्री लेन के लिए बाहर निकलने का गेट भी अलग से खोला जाएगा। इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। अधिकारियों को मैंने स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिया है कि किसी भी कीमत पर सोमवार से यह सेवा आरंभ हो जानी चाहिए। सोमवार से रांची हवाई अड्डा आने वाले यात्रियों को इस तरह की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

Related Posts