Politics

डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जेएमएम प्रत्याशी बेबी देबी ने जीत हासिल की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह के डुमरी में आखिरकार डुमरी विधानसभा में जगरनाथ महतो की विरासत को पत्नी बेबी देवी ने बरकरार रखा है। कड़े मुकाबले में बेबी ने NDA की प्रत्याशी यशोदा देवी को हरा दिया। उन्हें अपने पति का सहानुभूति वोट भरपूर मिले। डुमरी के शुरुआती रुझानों में इंडिया गठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी, लेकिन 14वें राउंड के बाद जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी ने बढ़त लेनी शुरू की और फिर आगे बढ़ती ही चली गयी।

रिजल्ट – 21 वें राउंड कुल मिलाकर प्राप्त वोट –

इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी – 86848
एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी – 75395

21 वें राउंड मिलाकर इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी 11453 वोट से आगे। वही अंतिम 24 वें राउंड में 17165 बोर्ड से जीत हासिल कर ली है।

Related Posts