जमशेदपुर में ट्रेलर और कार में टक्कर, एक की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र रेडक्रास सोसायटी के सामने ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई। इससे कार सवार साकची बाराद्वारी निवासी 34 वर्षीय कुणाल भारद्वाज की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुणाल बिष्टुपुर की ओर से साकची स्थित अपने आवास जा रहा था।वहीं सामने सामने से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी।घटना के बाद ट्रेलर चालक अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया। जबकि स्थानीय लोगों ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया।यहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर पुलिस ने ट्रेलर और कार को जप्त कर लिया है।