स्कॉर्पियो गाड़ी सवार बिहार से रजरप्पा मंदिर जा रहे थे पूजा करने,चरही घाटी में गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड :हजारीबाग जिले के चरही घाटी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, घाटी में चल रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई।स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे।घटना में चार की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 5.30 बजे चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुई। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर बीआर 06 पीई 7091 है। बताया जाता है कि सभी लोग बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा करने के लिए जा रहे थे।चरही घाटी यूपी मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए विपरीत दिशा में जाकर पलट गई।घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, स्कार्पियो में बैठे चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.रजरप्पा पूजा के लिए ले जा रहे बकरे की भी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही चरही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।फिर हाइड्रा और किरान के सहयोग से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो से मृतकों और घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। तीनों घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं, मृतकों को भी पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया।खबर लिखे जाने तक मृतकों व घायलों का नाम पता नहीं चल पाया था।