Regional

राज्य,समाज व देश को बचाने हेतु दिशुम गुरु शिबू सोरेन के बताए गए मार्ग पर चलना होगा – – सांसद गीता कोड़ा…… सारंडा में चिकित्सा एवं शिक्षा, क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिम सिंहम सांसद गीता कोड़ा ने गुवा आवास में साक्षात्कार देते हुए झारखंड राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपील की है कि पश्चिम सिंहभूम क्षेत्र को विकसित करने हेतु जिले की बुनियादी समस्याओं पर प्रमुखता पूर्वक ध्यान देना होगा । सारंडा में चिकित्सा एवं शिक्षा इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है ।
जिसके लिए स्थानीय ग्रामीण के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा केंद्र के साथ-साथ बच्चों के लिए बुनियादी शिक्षाओं के लिए स्कूलों को हर तरह की सुविधा मुहैया करना होगा ।
सांसद गीता यहां के माईस में कार्यरत मजदूर लोग एमडीओ एवं लाल पानी की समस्या से प्रभावित है।
सेल गुवा खदान में एमडीओ के विरुद्ध झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के नेतृत्व में संयुक्त यूनियनों ने विशाल विरोध प्रदर्शन कर चुके है। सच्चाई यह है कि सेल प्रबंधन गुवा सेल खदान को एमडीओ का नाम देकर एक निजी कंपनी व ठेकेदार अड़ानी व अंबानी को देना चाह रही है। परंतु यहां के सभी संयुक्त यूनियन, सेल कर्मी तथा सारंडा के आसपास गांव के ग्रामीण इसका पुरजोर विरोध कर रही है। गुवा सेल खदान में निजीकरण होने से सेल में होने वाली बहाली पूरी तरह से बंद हो जाएगी। यहां के स्थानीय को रोजगार नहीं मिलेगा। सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने बताया कि क्षेत्र में बीस हजार से ज्यादा लोग रोजगार से वंचित हैं । सेल किरीबुरू मेघाहातुबुरु क्षेत्र के प्रबंधन द्वारा जिन्हें वहाँ बसाया गया था,उन्हें वर्तमान में अतिक्रमण की समस्या के तहत हटाया जा रहा है। सेल किरीबुरू प्रबंधन लोगो को हटाने का कार्य कर रही है ।जबकि देखा जाए तो सेल प्रबंधन को आगे बढ़ाने एवं बुनियादी तौर पर कामयाबी की मंजिल तक पहुंचने में क्षेत्रीय लोगों व मजदूर का अग्रणी योगदान रहा है । सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने
गठबंधन में चलने वाली झामुमो की सरकार की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए बतायी कि झामुमों सरकार की उपलब्धियों के कारण डुमरी विधानसभा की सीट पर सरकार ने जीत का मोहर लगा सकी है ।
जल जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए क्षेत्र के आदिवासी संघर्ष करते आ रहे हैं । गुवा के आसपास में सारंडा अंतर्गत 10 ऐसे गांव हैं जिन्हें पहचान दिलाने का कार्य किया जाना चाहिए । सांसद गीता कोड़ा ने स्पष्ट किया कि राज्य,समाज व देश को बचाने हेतु दिशुम गुरु शिबू सोरेन के बताए गए मार्ग पर चलना होगा । क्षेत्र के गरीब आदिवासी के उत्थान हेतु उनकी बुनियादी समस्याओं का निराकरण करना होगा ।समस्याओं के निराकरण के बाद ही क्षेत्र एवं राज्य की उन्नति संभव है ।

Related Posts