Crime

झारखंड से बिहार की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, अवैध शराब और रुपया बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रेलवे सुरक्षा बल यात्री सुरक्षा सेल रांची मंडल ने झारखंड से बिहार शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से शराब और रुपया बरामद किया हैं।
इस संबंध में प्रभारी दिगंजय शर्मा के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन सतर्क के तहत यात्री सुरक्षा सेल की फ्लाइंग टीम एवम आरपीएफ पोस्ट हटिया के अधिकारी एवम आरपीएफ पोस्ट रांची के अधिकारी के द्वारा ट्रेन के माध्यम से बिहार शराब ले जाने वालो के विरुद्ध संयुक्त करवाई की है। हटिया स्टेशन एवम रांची स्टेशन पर क्रमशः करवाई करते हुए तीन शराब तस्कर आकाश कुमार ,पंकज चौधरी एवम पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कूल 29 बोतल व्हिस्की का बोतल बरामद किया जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपया है।बरामद व्हिस्की के बोतल एवम गिरफ्तार तस्करों को उत्पाद विभाग को अग्रिम कानूनी कारवाई के लिए सुपुर्द किया गया।यात्री सुरक्षा सेल के प्रभारी निरीक्षक दिगंजय शर्मा ने बताया की रेल सुरक्षा बल रांची के द्वारा शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए उनके विरुद्ध ऑपरेशन सतर्क के तहत यह करवाई आगे भी जारी रहेगा।

Related Posts