Social

मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के निमित्त घाटशिला प्रखंड के केंदोपशी ग्राम में वीर_शहीद_दामू टुडू के घर से मिट्टी किया गया संग्रह

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम के निमित्त घाटशिला प्रखंड के केंदोपशी ग्राम में वीर_शहीद_दामू टुडू के घर से मिट्टी संग्रह किया गया ।इस दौरान शहीद दामू टुडू के फोटो पर माल्यार्पण करके तथा शहीद दामू के पत्नी रानो टुडू को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए प्रारंभ किया गया । डॉ सुनीता ने कहा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई है। इस अभियान की शुरुआत भारत छोड़ो अभियान की वर्षगांठ के दिन से की गई है। “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत भारत के अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग ग्रामों से 7500 कलशो में मिट्टी लाई जाएगी। इस मिट्टी का उपयोग दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनी अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में एक शीलाफलकम स्थापित की जाएगी। इस पर देश के शहीदों का नाम अंकित होगा हमारी स्वतंत्रता के लिए हमारे कई वीर शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है। जिनमें से कुछ स्वतंत्रा सेनानी तो ऐसे हैं, जिनके बारे में देश के नागरिकों को मालूम नहीं है। वह आजादी की लड़ाई में कुर्बान हो गए और उनकी कुर्बानी के बारे में कोई नहीं जानता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। इसी के साथ उनके नाम को एक स्मारक पट्टी पर अंकित भी किया जाएगा। भारत को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में प्रधानमंत्री जी ने अमृत महोत्सव के समापन के लिए इस कार्यक्रम को शुरू किया है।

मौके पर कुनूराम टुडू, गोविंद पाल,युगोल किशोर टुडू, चरण टुडू,
अभिजित विस्वास, विकास विशोई, मुकेश गोप, भास्कर पाल, सुधीर टुडू, असीम दास, सुधीर टुडू आदि शामिल हुए।

Related Posts