Health

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर किया गया ग्राम सभा का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के हिरजीहाटिंग में बना उप स्वास्थ्य केंद्र काफी जर्जर अवस्था में पड़ा था। इस जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर वहां के ग्रामीणों ने कई बार स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया उसके बावजूद भी आज तक नहीं बन पाया। इसको लेकर नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने भी उपायुक्त से जर्जर पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण को लेकर पत्र के माध्यम से सूचित कराया गया। साथ ही क्षेत्र के सांसद गीता कोड़ा एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने जर्जर पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र का संज्ञान लेते हुए अभिलंब इसे पुराने भवन को गिरा कर नया भवन बनाने का प्रारूप तैयार कर टेंडर निकाला गया। इसी को लेकर सांसद गीता कोड़ा के दिशा निर्देशन में नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर आज सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा ने उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर सभी उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई। अब बहुत ही जल्द गुवा क्षेत्र के हिरजीहाटिंग में नया उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होगा। इस दौरान मौके पर नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, ग्रामीण मुंडा मंगल पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, जेएसएलपीएस जेंडर गीता देवी, ममता देवी, अनुराधा राव, चुमनू टोप्पो सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts