Health

वायरल फीवर के बढ़े मरीज,गुवा सेल अस्पताल का बेड फुल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित हो रहे हैं लोग। वही गुवा के विभिन्न क्षेत्रों में भी वायरल फीवर से पीड़ित मारियो की संख्या काफी बढ़ रही है। लोग इलाज के लिए गुवा सेल अस्पताल आ रहे हैं। हालांकि गुवा सेल अस्पताल में कुल बेड़ो की संख्या 60 है। बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को देखते हुए गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ सीके मंडल ने बेड की संख्या 60 से बढ़कर 85 कर दी है। वही डेंगू ने गुवा में अपना पैर पसार रहा है। डेंगू से पीड़ित मरीज भी गुवा सेल अस्पताल पहुंच रहें हैं। इस संबंध में गुवा सेल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीके मंडल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल फीवर के मरीज अस्पताल आ रहे हैं। परंतु 60 बेड की जगह इसे बढ़ाकर 85 बेड कर दी गई है। जिसमें से 80 बेड मैं मरीजों को रखा गया है। तथा 5 बेड को आपातकालीन स्थिति में वैसे क्रिटिकल मरीज के लिए सुरक्षित रखा गया है। वही डेंगू से पीड़ित मरीज भी पहुंच रहें हैं। फिलहाल डेंगू के सभी मरीजों की स्थिति काफी अच्छी है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। अभी फिलहाल कुल अस्पतालों में डेंगू के मरीज 11 है। वही मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज को बुखार, उल्टी,दस्त, लूज मोशन के ज्यादा मरीज देखे जा रहे हैं। कुछ मरीजों को सामान्य बीमारी को लेकर उसे दवा देकर घर भेज दिया जा रहा है। डेंगू एवं मलेरिया से बचाव को लेकर गुवा के विभिन्न कॉलोनी एवं बाजार में सफाई अभियान चलाकर साफ सुथरा रखा जा रहा है साथ ही लोगों को जागरुक कर गंदगी न फैलने की सलाह दी जा रही है। नालियों एवं विभिन्न शौचालय में ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है। एवं मलेरिया से बचाव को लेकर फागिंग के द्वारा मच्छरों के लार्वा को खत्म किया जा रहा है।

Related Posts