Religion

बाल गोपाल का मना छठिहारि

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा योग नगर स्थित शिव मंदिर में बाल गोपाल का छठिहारि उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन इस उत्सव को मनाने की परंपरा रही है। जिसके तहत सोमवार को पुजारी नागेंद्र पाठक ने बाल गोपाल जी के प्रतिमा को दुध से स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाकर शृंगार किया व पूजा अर्चना की। इस दौरान स्थानीय बच्चों के बीच भोग व मिस्टान वितरण किया गया। बच्चों ने मंदिर का परिक्रमा कर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन क़ो दोहराया। श्री कृष्ण जन्म के दिन आदिशक्ति ने भी जन्म लिया था जिसके चलते दुर्गा माधव के रूप में देवी दुर्गा एंव कृष्ण को झूला झुलाया गया। वही शाम 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक लोगों के बीच महाभोग प्रसाद वितरण कर भोजन कराया गया। इस मौके पर सीआईएसएफ के उप कमांडेड राकेश चंदन, सेल अधिकारी श्रीमंत नारायण पंडा, राकेश नंदकोलियर, स्वामीनाथ शर्मा, पंकज गुप्ता, राम नारायण सिंह, संतोष बेहेरा, सीमा प्रधान ,विनीता पान, डॉ बिप्लब दास, अजीत श्रीवास्तव, सुरेश शर्मा एंव अन्य मौजूद थे।

Related Posts