Regional

छन्नी बाबा की पहली सालाना बरसी , गुरु दरबार में रघुवर दास ने भरी हाजिरी और बाबा को याद किया, सांसद विद्युत ने रक्तदाताओं की हौंसला आफजाई की

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित
जमशेदपुर के दस नंबर बस्ती दुख भंजन गुरुद्वारा साहिब के संस्थापक छन्नी बाबा स्वर्ण सिंह की पहली सालाना बरसी मंगलवार को गुरमत मर्यादा के अनुसार मनाई गई।
गुरु दरबार में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने हाजिरी भरी। रघुवर दास ने बाबा को याद करते हुए कहा कि लोग चले जाते हैं परंतु उनके अच्छे काम ही उन्हें हमेशा के लिए जीवित रखते हैं। लोगों की दुख तकलीफ दूर करने के कारण ही छन्नी बाबा को केवल सिख समाज ही नहीं बल्कि सारे धर्म के लोग श्रद्धा से याद करते हैं। गुरुद्वारा की ओर से यहां उन्हें शॉल ओढ़ाकर सरदार हरजिंदर सिंह मतवाल एवं पूर्व प्रधान जसपाल सिंह पूर्व प्रधान तरसेम सिंह ने सम्मानित किया।
ब्रह्मानंद आई हॉस्पिटल की ओर से आयोजित नेत्र जांच शिविर में लोगों ने लाभ उठाया और जिन्हें ऑपरेशन के लायक पाया गया उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
वही रक्तदाताओं की हौसला आफजाई करने भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे और उन्होंने गुरु दरबार में भी हाजिरी भरी।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान भगवान सिंह, संरक्षक शैलेंद्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर, प्रधान कुलविंदर सिंह, बाबा निरंजन सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, अवतार सिंह सहित हजारों लोगों ने कीर्तन का आनंद उठाया।
रागी भाई मनप्रीत सिंह जी, रागी जसपाल सिंह छाबड़ा जी, रागी गुरदीप सिंह निक्कू जी एवं बाबा ठाकुर सिंह जी ने सुबह एवं शाम के दीवार में गुरु जस गायन और कथा विचार किया।
इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को फूलों से सजी पालकी में विराजमान किया गया और साइ मैदान में बने पंडाल में सुशोभित किया गया। भाई सविंदर सिंह, भाई जसपाल सिंह, बीबी पाच्छो कौर, अवतार सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, सुखराज सिंह, कुलवंत सिंह, बीबी रजनी कौर, बीबी बिंदर कौर, बीबी स्वर्ण कौर, बीबी गीता कौर, कश्मीर सिंह सेवा में आदि लगे रहे।

Related Posts