गोइलकेरा में नक्सलियों के लगाएं आईईडी बम विस्फोट, ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त, चालक-खलासी घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिले स्थित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा गांव के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम विस्फोट की चपेट में आकर एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर हाथिबुरु सीआरपीएफ कैंप के लिए सामग्री लेकर जा रहा था।इस घटना में ट्रैक्टर का चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए है।घटना मंगलवार दिन के लगभग बारह बजे घटी।
बताया जाता है कि एक टैक्टर सीआरपीएफ जवानों के लिए सामग्री लादकर सीआरपीएफ के हाथिबुरु कैंप ले जा रहा था। इस बीच ट्रैक्टर का पहिया सड़क किनारे लगाए गए आईडी बम के ऊपर चढ़ गया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ।इस घटना में ट्रैक्टर का चालक बबलू बोदरा व खलासी लोबो गोप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनुवा लाया गया।जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।