गुवा टाटानगर डीएमयू ट्रेन में युवक से मोबाइल की हुई छिनतई, युवक घायल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में आजकल बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन में छिनतई की घटना आम हो गई है। आए दिन रोज ट्रेन में सफर कर रहे यात्रिओं से लूटपाट एवं छिनतई की जा रही है। इसी घटना का उदाहरण सोमवार रात 8:00 बजे गुवा से टाटानगर जाने वाली डीएमयू ट्रेन में बड़ाजामदा के एक यात्री प्रमोद पांडे बड़ाजामदा ट्रेन पहुंचते ही जैसे ही ट्रेन में सवार हुआ पहले से घात लगाकर कुछ बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन और उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया। इस घटना में प्रमोद पांडे सीट से टकराकर ट्रेन के अंदर ही नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने से उसके कंधे का पसली का हड्डी टूट गया। ट्रेन जब नोवामुंडी पहुंचीं तो प्रमोद पांडे ने नोवामुंडी स्टेशन उतरकर इसकी शिकायत स्टेशन मास्टर से की। स्टेशन मास्टर ने उसे अन्य मालगाड़ी ट्रेन से बड़ाजामदा भेज दिया। जैसे ही बड़ाजामदा में घटना की जानकारी लोगों को मिली तो तुरंत ही लोगों ने उसे उठाकर बड़ाजामदा के स्थानीय क्लीनिक में उसका इलाज कराया। उसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी बड़ाजामदा जीआरपी को दी। तो बड़ाजामदा जीआरपी ने कहा इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इस घटना की लिखित शिकायत डांगवापोसी में करने को कहा। साथ ही कहा कि बड़ाजामदा स्टेशन में जीआरपी भी सुरक्षित नहीं है तो हम आम लोगों को कैसे सुरक्षा देंगे। ज्ञात हो की 9 सितंबर को इसी तरह की घटना गुवा डीएवी में पढ़ने वाले पूर्व छात्र सनीष कुमार के साथ घटी। सनीष कुमार ने भी गुवा से टाटानगर जाने वाले डीएमयू ट्रेन में सवार हुआ। और नोवामुंडी स्टेशन पहुंचते ही पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उसके बैग लेकर नोवामुंडी स्टेशन पर छिनतई की घटना को अंज़ाम दिया। गुवा से टाटा जाने के लिए ट्रेन में बैठे सनीश कुमार ने बताया कि पहले से ही घात लगाकर बैठे दो नवयुवक ने स्कूल बैग छीनना शुरू कर दिया। बैग देने का विरोध करने पर जबरन दोनों ने बैग को कंधे से खींच कर निकाल लिया। एक अभियुक्त नोवांमुडी स्टेशन मे कूद कर भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे को पीड़ित सनीष ने पूरे ताकत लगा कर पकड़ लिया। पकड़े गए चोर व उसके कारनामे की सूचना व मामला आगे डांगवापोसी रेलवे थाने में दर्ज की गई। डांगवापोसी स्टेशन द्वारा मामले की सूचना बड़ाजामदा थाना को दी गई। सूचना के आधार पर रात्रि 11:00 बजे चोरों के गिरोह की धर पकड़ की गई।