Financial

इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जाने किराया और समय

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गिरिडीह लोगों को आज ट्रेन की बड़ी सौगात मिली। गिरिडीह न्यू रेलवे स्टेशन से राॅंची स्टेशन के लिए इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद, जमुआ विधायक केदार हाजरा के अलावा धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा व अन्य अधिकारियों ने उपस्थित थे।

राॅंची-न्यू गिरिडीह-राॅंची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06.05 बजे राॅंची से खुलेगी और दिन के एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी। गिरिडीह से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी और रात साढ़े नौ बजे राॅंची पहुंचेगी। राॅंची से इस ट्रेन का नंबर 18617 व न्यू गिरिडीह से इसका नंबर 18618 है। राॅंची-न्यू गिरिडीह-राॅंची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06.05 बजे राॅंची से खुलेगी और दिन के एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी। गिरिडीह से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी और रात साढ़े नौ बजे राॅंची पहुंचेगी। राॅंची से इस ट्रेन का नंबर 18617 व न्यू गिरिडीह से इसका नंबर 18618 है। राॅंची से न्यू गिरिडीह के बीच सेकेंड सीटिंग के लिए किराया 130 रुपये, एसी चेयरकार का किराया 465 रुपये और विस्टा डोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये है। राॅंची-न्यू गिरिडीह-राॅंची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06.05 बजे राॅंची से खुलेगी और दिन के एक बजे न्यू गिरिडीह पहुंचेगी। गिरिडीह से यह ट्रेन दिन के दो बजे खुलेगी और रात साढ़े नौ बजे राॅंची पहुंचेगी। राॅंची से इस ट्रेन का नंबर 18617 व न्यू गिरिडीह से इसका नंबर 18618 है। राॅंची से न्यू गिरिडीह के बीच सेकेंड सीटिंग के लिए किराया 130 रुपये, एसी चेयरकार का किराया 465 रुपये और विस्टा डोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये है। राॅंची से न्यू गिरिडीह के बीच सेकेंड सीटिंग के लिए किराया 130 रुपये, एसी चेयरकार का किराया 465 रुपये और विस्टा डोम कोच के लिए किराया 1260 रुपये है।

Related Posts