रामलीला मैदान साकची में 101वां श्री रामलीला उत्सव समिति का होगा आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में आगामी 14 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक श्री राम कथा का मंचन श्री श्री रामलीला उत्सव समिति की ओर से रामलीला मैदान साकची में किया जाएगा।
इस संबंध में श्री श्री रामलीला उत्सव समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष 101 वां वर्ष रामलीला उत्सव समिति का यह कार्यक्रम करते हुए हो रहा है। इन 101 वर्षों में श्री श्री रामलीला उत्सव समिति ने अपने धार्मिक ,सांस्कृतिक एवं समाज संबंधी कई दायित्व को पूरा करते हुए इस कार्यक्रम को अच्छे ढंग से करने के लिए हमेशा वचनबद्ध है श्री श्री रामलीला उत्सव समिति इस वर्ष अपने 101 में वर्ष में रीवा की सुप्रसिद्ध रामलीला मंडली वीर बजरंग रामलीला मंडल को आमंत्रित किया है जो अपने 18 सदस्यों के साथ 13 अक्टूबर को जमशेदपुर आएंगे और 14 अक्टूबर से अपने कला का और राम कथा का प्रदर्शन करेंगे इस दौरान रामलीला उत्सव समिति समाज को अच्छे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का काम करेगी साथ ही अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अच्छे-अच्छे उदाहरण को साथ और अच्छे समाजसेवी कार्यों के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न करेगी 24 अक्टूबर संध्या 5:00 बजे संस्थापक स्वर्गीय रामसनेही मिश्रा के निवास स्थान काशीडीह लाइन नंबर 10 से रावण ,राम लक्ष्मण ,सीता के जुलूस में झांकी प्रस्थान करेगी जो बसंत सिनेमा हॉल, बड़ा गोल चक्कर सब्जी मंडी लाइन होते हुए रामलीला मैदान में रावण दहन के साथ समाप्त होगी।इस कार्यक्रम में हमारे सभी सदस्य घर तथा जमशेदपुर के समस्त वीडियो इसका आनंद लेते हैं तथा इसके दर्शन से लाभार्थी होते हैं। उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अनुरोध किया है कि इस रामलीला मंचन को देखकर भगवान जी की आशीर्वाद प्राप्त करें तथा अपने आप को अनूगृहित करें ।