आदित्यपुर में टेलर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, चालक गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर टोल ब्रिज पर बुधवार की सुबह टेलर की टक्कर से स्कूटी सवार 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वही पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि टोल ब्रिज के पास टेलर और स्कूटी की आमने सामने से टक्कर हो गई। इससे स्कूटी सवार की घटना स्थल पर मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर आदित्यपुर और कदमा पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ द्वारा पहले से पकड़े गए टेलर चालक को अपने कब्जे में लिया। यहां बता दें कि भीड़ चालक की पिटाई कर रही थी। वही पुलिस ने लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।