Health

बॉलीवुड के कॉमेडी एक्टर बीरबल का निधन, 500 से अधिक फिल्मों में निभाई है अपनी भूमिका, शोले से मिली थी पहचान

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

मुंबई:500 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों को हंसा हंसाकर लोटपोट करने वाले कॉमेडी एक्टर बीरबल खोसला का निधन हो गया है। 84 साल के बीरबल बढ़ती उम्र से जुड़ी परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती थे।जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है।इस खबर से सिनेमाजगत में शोक की लहर है।

जॉनी लिवर ने दी जानकारी

बीरबल खोसला के निधन की जानकारी एक्टर जॉनी लीवर ने दी। बीरबल खोसला का अंतिम संस्कार 13 सितंबर को किया जाएगा।बीरबल खोसला के बारे में उनके करीबी दोस्त और एक्टर राजकुमार कनौजिया ने कहा- ‘वो बढ़ती उम्र की वजह से सेहस संबंधी कई समस्याओं से जूझ रहे थे।घुटने में ज्यादा तकलीफ थी और चल तक नहीं पाते थे।कोई आर्थिक समस्या नहीं थी। बेटा सिंगापुर में नौकरी करता है और वहां से पैसे भेजता रहता था।

पीछे छोड़ गए बेटा और वाइफ

बीरबल खोसला अपने पीछे वाइफ और बेटे को छोड़ गए हैं। बीरबल का बेटा नौकरी की वजह से सिंगापुर में रहता है जबकि बीरबल की वाइफ मुंबई में अंधेरी के सात बंगाल में रह रही हैं। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि बीरबल का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला है। इन्होंने 1967 में ‘उपकार’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।इसके बाद पंजाबी, भोजपुरी और मराठी भाषाओं की फिल्मों में काम किया।

इन फिल्मों में आए नजर

बीरबर खोसला की फिल्मों की बात करें तो वो ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘शोले’, ‘तपस्या’, ‘सदमा’, ‘अमीर गरीब’, ‘रास्ते का पत्थर’, ‘सुन मेरी लैला’, ‘अनीता’, ‘इंसान’, ‘एक महल का सपना हो’, ‘दिल’ और ‘फिर कभी’ जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

Related Posts